Stock Market Closing On 23 July 2024: भारतीय शेयर बाजार पूरी दिन भारी उठापटक देखने के बाद गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट में शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर लगने वाले शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को बढ़ाने का फैसला किया बाजार औंधे मुंह गिर गया. सबसे ज्यादा पिटाई मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की देखने को मिली. हालांकि निचले लेवल से बाजार ने वापसी की है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 80,429 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 24,479 अंकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में सोने पर कस्टम ड्यूटी घटने से टाइटन का स्टॉक 6.63 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा आईटीसी 5.52 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.83 फीसदी, एनटीपीसी 2.36 फीसदी, इंफोसिस 1.46 फीसदी, एचसीएल टेक 1.28 फीसदी, एचयूएल 1.17 फीसदी, सन फार्मा 0.91 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एलएंडटी 3.10 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.18 फीसदी, एसबीआई 1.65 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.62 फीसदी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
मार्केट कैप में गिरावट
कैपिटल गेन में बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजार के मूड खराब होने के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 446.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछली कारोबारी सत्र में 448.32 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, कंजम्प्शन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि ऑयल एंड गैस, कमोडिटीज, इंफ्रा, एनर्जी, रियल एस्टेटस, मेटल्स और बैंकिंग स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स गिरकर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयर गिरकर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
टैक्सपेयर्स को मोदी 3.0 के पहले बजट में मिली बड़ी सौगात