(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Closing: खराब ग्लोबल संकेतों से भारतीय शेयर बाजार मायूस, सेंसेक्स 900 और निफ्टी 300 अंक गिरकर हुआ बंद
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में डिफेंसिव सेक्टर माने जाने वाले फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी के चलते केवल तेजी देखने को मिली है.
Stock Market Closing On 2 August 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25000 के आंकड़े से नीचे जा फिसला. आईटी और ऑटो स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की भी जमकर धुलाई हुई है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 886 अंकों की गिरावट के साथ 81000 के आंकड़े के नीचे 80,982 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311 अंकों की गिरावट के साथ 24,699.50 अंकों पर क्लोज हुआ है.
गिरने- चढ़ने वाले शेयर्स
आज भारतीय शेयर बाजार का स्टार स्टॉक जोमैटो रहा जो शानदार नतीजों के चलते 12.07 फीसदी के उछाल के साथ 262.34 रुपये पर बंद हुआ है. इसके अलावा आज के कारोबार में इंफो एज 4.58 फीसदी, आईईएक्स 2.57 फीसदी, इंडिया सीमेंट्स 2.41 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज 1.87 फीसदी, डिविज लैब 1.49 फीसदी, पीरामल एंटरप्राइजेज 1.42 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.24 फीसदी, महानगर गैस 1.17 फीसदी, सन फार्मा 0.96 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कम्मिंस 7.97 फीसदी, एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा 5.90 फीसदी, बिरलासॉफ्ट 5.86 फीसदी, आईशर मोटर्स 4.87 फीसदी, मारुति सुजुकी 4.74 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.71 फीसदी, यूपीएल 4.08 फीसदी, ट्रेंट 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टर्स का हाल
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.41 फीसदी या 980 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, एफएणसीजी, मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में तेजी रही. बीएसई पर 4033 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 1713 स्टॉक तेजी के साथ 2205 शेयर गिरकर बंद हुए.
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
शेयर बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 457.21 लाख करोड़ रुपये पर क्योज हुआ है जो पिछले सत्र में 461.62 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 4.41 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें
Zomato Share Update: जोमैटो का स्टॉक 19% के उछाल के साथ ऑलटाइम हाई पर, 50% और दे सकता है शेयर रिटर्न