Stock Market Closing On 19 July 2024: अगले हफ्ते मंगलवार 23 जुलाई को बजट पेश होगा. और उसके पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. एनर्जी, ऑटो, कंज्यूमर डूयूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में भारी बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी आज के सत्र में औंधे मुंह गिरकर क्लोज हुए. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 739 अंकों की गिरावट के साथ 80,604 अंकों पर क्लोज हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 270 अंकों नीचे गिरकर 24,530 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


निवेशकों को लगी 8 लाख करोड़ की चपत


भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 446.25 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 454.32 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 8.07 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के सत्र में तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस 1.92 फीसदी, आईटीसी 0.89 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.53 फीसदी, एचसीएल टेक 0.03 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.17 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 4.36 फीसदी, एनटीपीसी 3.51 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.43 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.28 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.16 फीसदी, विप्रो 2.78 फीसदी, पावर ग्रिड 2.58 फीसदी, रिलायंस 1.92 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


सेक्टरोल अपडेट 


आज के कारोबारी सत्र में कोई भी सेक्टर तेजी के साथ बंद नहीं हुआ है. गिरने वालों में एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 1173 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी ,फार्मा, मेटल्स, एफएमसीजी , फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग स्टॉक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए. बाजार के उठापटक को मापने वाला इंडेक्स इंडिया Vix 2.14 फीसदी के उछाल के साथ 14.82 पर क्लोज हुआ है.     


ये भी पढ़ें 


Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन! बीएसई-एनएसई बेअसर, लेकिन बच नहीं पाए भारतीय इन्वेस्टर