बैंकिंग, मिडकैप स्मॉलकैप स्टॉक्स में बिकवाली से गिरा बाजार, 700 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
Stock Market Today: बाजार को गिराने में बैंकिंग स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है. बैंक निफ्टी 746 अंकों की गिरावट के साथ 49,831 पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 13 August 2024: मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अमंगल साबित हुआ है. बैंकिंग, एनर्जी, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार नीचे जा लुढ़का . केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसआई सेसेक्स 693 अंकों की गिरावट के साथ 78,956 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208 अंकों की गिरावट के साथ 24,139 अंकों पर क्लोज हुआ है. बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को 4.50 लाख करोड़ रुपये के करीब नुकसान उठाना पड़ा है.
तेजी-गिरने वाले शेयर्स
बीएसई सेंसेक्स में 30 शेयरों में केवल 6 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 24 में गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 14 तेजी के साथ और 36 गिरकर क्लोज हुए. आज बाजार में जिन शेयरों में खरीदारी रही उसमें हिंदुस्तान कॉपर शामिल है जो 3.37 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा बलराम चीनी 3.28 फीसदी, ऑरोबिंदो फार्मा 3.01 फीसदी, डिक्सन टेक्नोलॉजी 2.76 फीसदी, मैरिको 2.47 फीसदी, टीवीएस मोटर 2.24 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.89 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.34 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में आरती इंडस्ट्रीज 15.45 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर 7.08 फीसदी, जायडस लाइफ 5.99 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.28 फीसदी, टाटा स्टील 2.37 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.02 फीसदी, एसबीआई 1.97 फीसदी टाटा मोटर्स 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और आईटी स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली है. आज के कारोबार में इंडिया Vix 1.83 फीसदी के उछाल के साथ 16.16 पर क्लोज हुआ है.
मार्केट कैप में गिरावट
बाजार में बिकवाली के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 445.37 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछला सत्र में 449.82 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 4.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें