Stock Market Closing On 24 July 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ने मंगलवार 23 जुलाई से भारतीय शेयर बाजार का मूड बिगाड़ा है वो अभी तक संभल नहीं पाया है. इक्विटी पर शार्ट टर्म कैपिटल और लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स बढ़ाये जाने के सदमे से बाजार अभी तक उबर नहीं सका है. बजट के अगले दिन के कारोबारी सत्र में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर स्टॉक्स के नेतृत्व में ये बिकवाली रही. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 280 अंकों की गिरावट के साथ 80,149 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 24,413 अंकों पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 2.71 फईसदी, एनटीपीसी 2.67 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.63 फीसदी, सन फार्मा 1.08 फीसदी, पावर ग्रिड 0.94 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि बजाज फिनसर्व 2.43 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.81 फीसदी, एचयूएल 1.80 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
सेंसेक्स - निफ्टी में गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी के चलते शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछाल के साथ क्लोज हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.67 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 446.80 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में बाजार के वैल्यूएशन में 2.87 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबारी सत्र में आईटी, फार्मा, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, रियल एस्टेट और ऑटो स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि बैंकिंग, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 587 अंकों के उछाल के साथ 56,872 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 323 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें
ITC करा रहा धुआंधार कमाई, ऐसा क्या डबल गिफ्ट मिला कि शेयर लगा दौड़ने, आगे भी उछाल की उम्मीद