बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली के चलते दिन के हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुए बंद
Stock Market Today: आज के सत्र में फिर से मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी रही. तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल कर इतिहास रच दिया.
Stock Market Closing On 28 June 2024: पूरे दिन शानदार तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे में बाजार में लौटी मुनाफावसूली के चलते हफ्ते के आखिरी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स दिन के हाई से 760 प्वाइंट को निफ्टी दिन के उच्च लेवल से 160 अंकों के करीब नीचे जा फिसला. बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 210 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों के उछाल के साथ 24009 अंकों पर बंद हुआ है.
मार्केट कैप में उछाल
शेयर बाजार भले ही गिरावट के साथ बंद हुआ है लेकिन मार्केट कैपिलाइजेशन में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 439.26 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 438.41 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में बाजार के वैल्यूएशन में 85,000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में एनर्जी, फार्मा, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर रियल एस्टेट, ऑटो, आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, मीडिया स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. बीएसई पर 4012 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2188 तेजी के साथ , 1716 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. 335 शेयरों में अपर सर्किट लगा तो 203 गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरकर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज के सत्र में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है.
चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में रिलायंस का स्टॉक 2.31 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.86 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.31 फीसदी, नेस्ले 0.98 फीसदी, टाइटन 0.62 फीसदी, एसबीआई 0.56 फीसदी, एचयूएल 0.51 फीसदी, सन फार्मा 0.47 फीसदी के उछाल के सथ क्लोज हुआ है. जबकि इंडसइंड बैंक 2.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.05 फीसदी, आईसीआईसीआई 1.60 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.41 फीसदी, मारुति 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने रच दिया इतिहास, 21 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली बन गई पहली कंपनी