ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में लौटी रौनक
Stock Market Today: मिडकैप शेयरों में शानदार तेजी है. एनएसई का मिडकैप इंडेक्स 800 अंकों के उछाल के साथ 52308 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

Stock Market Opening On 29 January 2025: बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सेशन में लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुला है. बीएसई सेंसेक्स 76000 के आँकड़े को पार करते हुए 350 अंकों की ऊंची छलांग हुए 76257 अँकों पर जा पहुंचा है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23000 के आंकड़े के पार जा पहुंचा है जिसमें करीब 93 अंकों की तेजी देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स जिसमें सबसे ज्यादा पिटाई देखने को मिली है उसमें आज तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. बीएससई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 414 लाख करोड़ के पार जा पहुंचा है.
तेजी और गिरने वाले स्टॉक्स
बीएसई पर 2975 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है जिसमें 2162 शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 699 शेयरों में गिरावट है. 100 स्टॉक्स लोअर सर्किट के साथ और 63 में अपर सर्किट है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शानदार तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. तेजी वाले शेयरों में इंफोसिस 1.78 फीसदी, जोमैटो 1.66 फीसदी, टीसीएस 1.31 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.29 फीसदी, एचसीएल टेक 1.08 फीसदी, टाटा स्टील 1.05 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि नेस्ले, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल के स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
भारतीय शेयर बाजार के लिए राहत की बात ये है कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 870 अंकों के उछाल के साथ 52350 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 16331 पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा आज बाजार में तेजी की बड़ी वजह आईटी, एनर्जी और एनर्जी शेयर्स भी हैं जिनमें शानदार तेजी देखी जा रही है. आईटी शेयरों में खरीदारी की बदौलत निफ्टी का आईटी इंडेक्स 800 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
