Stock Market Closing On 30 April 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन निराशाजनक रहा है. दोपहर के कारोबारी सत्र में एनएसई के निफ्टी ने 22,783 अंकों के लाइफटाइम हाई को छूआ था. लेकिन बाजार बंद होने से पहले तेज गिरावट के चलते ऊपरी लेवल से बाजार औंधे मुंह नीचे जा लुढ़का. निफ्टी दिन के हाई से 215 तो सेंसेक्स दिन के हाई से 765 अंक नीचे जा फिसला. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 188 अंकों की गिरावट के साथ 74,482 और एनएसई का निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 22,604 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


मार्केट कैप फ्लैट क्लोज 


शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते बाजार का मार्केट कैप फ्लैट होकर बंद हुआ है. बीएसई डेटा के मुताबिक लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 406.57 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ तो पिछले सेशन में 406.52 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सेशन में महज 5000 करोड़ रुपये मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला है. 


सेक्टर का हाल 


आज के कारोबार में आईटी स्टॉक्स में बिकावली देखने को मिली है. इसके अलावा बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स गिरकर बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉल इंडेक्स भी फ्लैट क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ जबकि 17 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 24 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 26 गिरकर बंद हुए.  


गिरने चढ़ने वाले शेयर्स 


स्टॉक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.57 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्प 2.77 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 2.39 फीसदी, हीरो मोटोकोर्प 1.91 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.91 फीसदी, बजाज ऑटो 1.64 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.49 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.42 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वालों में टेक महिंद्रा 1.93 फीसदी, बीपीसीएल 1.85 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.51 फीसदी, एचसीएल टेक 1.50 फीसदी, टाटा स्टील 1.43 फीसदी, टीसीएस 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Old Pension Scheme: रेल यूनियनों की मांग, फिर से बहाल किया जाए ओल्ड पेंशन स्कीम