Stock Market Closing On 19 November 2024: मंगलवार के कारोबारी सत्र में भले ही भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ हो लेकिन दिन के हाई से सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 300 अंक जा लुढ़का. पूरे दिन बाजार में जो शानदार बढ़त गई वो आखिरी घंटे में गंवा दिया. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 240 अंकों के उछाल के साथ 77,578 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की उछाल के साथ 23,518 अंकों पर बंद हुआ है.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 13 में गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ और 27 गिर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.07 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.90 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.82 फीसदी, टाइटन 1.58 फीसदी, सन फार्मा 1.46 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.34 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.07 फीसदी, पावर ग्रिड 0.77 फीसदी, इंफोसिस 0.66 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि रिलायंस 1.83 फीसदी, एसबीआई 1.43 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.21 फीसदी, मारुति 1.20 फीसदी, टाटा स्टील 1.17 फीसदी, भारती एयरटेल 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि ऑयल एंड गैस, कमोडिटीज, एनर्जी, मेटल्स और पीएसयू बैंक के शेयरों के इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. आज के सत्र में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 503 अंकों की उछाल के साथ 54,548 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 170 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
सेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 430.39 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 429.08 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.31 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. हालांकि दिन में जब बाजार शानदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था तब निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें