रिकॉर्ड हाई छूने के बाद मुनाफावसूली के चलते गिरकर शेयर बाजार हुआ बंद, स्मॉल कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी
Stock Market Today: बीएसई पर कारोबार करने वाले स्टॉक्स का मार्केट कैप 424.89 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 423.49 लाख करोड़ रुपये रहा था.
Stock Market Closing On 10 June 2024: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार सुबह के सत्र में जहां ऐतिहासिक हाई को छूने में कामयाब रहा था. पर बाजार में निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते कारोबार खत्म होने पर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में बड़े ज्यादा मुनाफावसूली देखने को मिली है. दिन के हाई से सेंसेक्स 590 और निफ्टी 150 अंक नीचे जा फिसला. स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स जहां शानदार तेजी के साथ बंद हुआ तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स फ्लैट क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 76,490 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 23,259 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार फिसला पर मार्केट कैप चढ़ा
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैप पिछले सत्र के मुकाबले बढ़कर क्लोज हुआ है. बीएसई पर कारोबार करने वाले स्टॉक्स का मार्केट कैप 424.89 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 423.49 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.40 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में फार्मा, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि आईटी, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और मेटल्स सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स का इंडेक्स भी तेजी के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 20 शेयरों में 15 तेजी के साथ तो 15 गिरकर बंद हुए.
चढ़ने - गिरने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट 3.19 फीसदी, पावर ग्रिड 2.07 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.74 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.16 फीसदी, एनटीपीसी 1.07 फीसदी, टाटा स्टील 0.70 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.45 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि टेक महिंद्रा 2.72 फीसदी, इंफोसिस 2.20 फीसदी, विप्रो 1.95 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
Mutual Fund: इक्विटी म्युचुअल फंड ने बनाया रिकॉर्ड, 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आया इनवेस्टमेंट