Stock Market Closing On 17 September 2024: ब्याज दरों को लेकर आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय फेड रिजर्व की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में बेहद सीमित दायरे में ट्रेड देखा गया है. हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 90 अंकों की उछाल के साथ 83,080 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 अंकों की उछाल के साथ 25,418 अंकों पर बंद हुआ है. 


निवेशकों को मामूली नुकसान


मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में गिरावट के चलते मार्केट कैप मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड शेयरो का मार्केट कैप 470.21 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 470.47 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 26000 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है.  


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 स्टॉक्स तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में भी 25 स्टॉक्स तेजी के साथ और 25 गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई पर 4058 शेयरों की ट्रेडिग हुई जिसमें 1712 स्टॉक्स तेजी के साथ और 2237 गिरकर बंद हुए और 109 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.59 फीसदी, एनटीपीसी 1.27 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.14 फीसदी, टाइटन 0.86 फीसदी, एल एंड टी 0.83 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.75 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.33 फीसदी, एचयूएल 0.33 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.29 फीसदी, सन फार्मा 0.11 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में टाटा मोटर्स 1.33 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.93 फीसदी, आईटीसी 0.91 फीसदी, टाटा स्टील 0.91 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.65 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.     


सेक्टोरल अपडेट


आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में तेजी देखने को मिली है जबकि फार्मा, मेटल्स, मीडिया और हेल्थकेयर स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. निफ्टी के मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.  


ये भी पढ़ें 


Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स की लगी लॉटरी, इश्यू प्राइस से स्टॉक में आ सकता है 300 फीसदी का उछाल