150 प्वॉइंट्स से ज्यादा उछाल के साथ खुला सेन्सेक्स, निफ्टी में भी देखी गई मामूली बढ़त
शुरुआती 172.59 अंक बढ़त के साथ 28,460.82 पर खुला है. इसके साथ ही निफ्टी में भी मामूली उछाल देखने को मिली थी.
नोवल कोरोना वायरस जद में शुक्रवार को पॉजिटिव नोट के साथ बाजार खुला. मगर कुछ वक्त के बाद से ही बाजार में सुस्ती देखी गई है. शुरुआती 172.59 अंक बढ़त के साथ 28,460.82 पर खुला है. इसके साथ ही निफ्टी में भी मामूली उछाल देखने को मिली. 21. प्वॉइंट्स की बढ़त के साथ निफ्टी ने 8,284.45 पर आज का मार्केट शुरू किया. दुनिया भर में फैले कोरोनो वायरस महामारी का सीधे तौर पर व्यापार पर देखा जा रहा है.
सूचकांक में बैंकिंग सेक्टर्स के स्टॉक्स- एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने शुरुआती सौदों में 2.9-8.4% की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.
उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है. भारत के लिए आउटलुक में रेटिंग एजेंसी ने अपने अनुमान को 5.6% से 5.1% कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने काउंटी की आर्थिक गतिविधि और कोरोनो वायरस के प्रभाव को सीधे तौर भारत के लिए अपनी रेटिंग्स का आधार बनाया है.