Stock Market Opening: गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स फिसलकर 58,750 पर, 17590 पर ओपन हुआ Nifty
Stock Market Opening: शेयर बाजार में कल की जबरदस्त गिरावट के बाद आज भी लाल निशान में ही कारोबार खुला है. निफ्टी 17590 पर खुलकर 17500 के करीब आ गया है.
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट पर ही खुला है और इसमें शुरुआती ट्रेडिंग में लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में आने के लिए स्ट्रगल करते दिखाई दे रहे हैं. बैंकिंग शेयरों में आज मजबूती देखी जा रही है.
कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला है. ओपनिंग में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. ओपनिंग के कुछ मिनट के बाद ही सेंसेक्स 37.73 अंक की गिरावट के साथ 58,750 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की शुरुआत आज 17590 के स्तर पर हुई है.
ओपनिंग के 20 मिनट के भीतर का कारोबार
ओपनिंग के 20 मिनट के भीतर सेंसेक्स 42.4 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 58,745.62 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी हरे निशान में आ गया है. 7.60 अंक की तेजी के साथ 17,567 पर ट्रेड हो रहा है.
आज चीनी शेयरों में तेजी
आज चीनी शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है और धामपुर शुगर, मवाना शुगर जैसे शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. चीनी शेयरों में इसलिए भी तेजी आ रही है क्योंकि चीनी का उत्पादन बढ़ने की खबर कल सुर्खियों का हिस्सा बनी थी.
चढ़ने वाले शेयर कौनसे हैं
ओएनजीसी 2.39 फीसदी की उछाल पर है और टाटा स्टील 2.05 फीसदी ऊपर है. हिंडाल्को 1.67 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.35 फीसदी की बढ़त पर है. इंडसइंड बैंक 1.19 फीसदी चढ़ा है.
गिरने वाले शेयरों का हाल
टाइटन 1.56 फीसदी नीचे है और हीरो मोटोकॉर्प 1.53 फीसदी गिरावट पर है. बजाज ऑटो में 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. आयशर मोटर्स का शेयर 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें