ट्रंप के दौरे से पहले सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी भी 12 हजार के नीचे फिसला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 472.18 अंकों यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,697.94 पर पहुंच गया.ट्रंप के दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच बड़े व्यापारिक सौदे की उम्मीद की जा रही है.
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते वैश्विक घटनाक्रमों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापारिक करारों पर भी है. वहीं, बाजार को इस सप्ताह जारी होने वाले जीडीपी के आंकड़ों का भी इंतजार है. लेकिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 41,037 पर खुला. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 68 अंक की गिरावट के साथ 12,012.55 पर खुला.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 472.18 अंकों यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,697.94 पर पहुंच गया. वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 145.80 अंकों यानी 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,935.05 पर पहुंच गया. कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से बाहर फैलने की खबरों के बीच ग्लोबल मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला दो दिवसीय भारत दौरा आज को शुरू हो रहा है. ट्रंप और उनकी पत्नी व अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप का भारत दौरा सोमवार को अहमदाबाद से शुरू होगा और वे आगरा में ताजमहल का दीदार करने के बाद दिल्ली पहुंचेंगे. ट्रंप के इस दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच बड़े व्यापारिक सौदे की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग पर SC में सुनवाई आज, प्रदर्शनकारियों को समझा पाने में नाकाम रहे वार्ताकर
उद्धव ठाकरे का पलटवार, पूछा- JNU में हमला करने वाले आतंकी अभी तक क्यों नहीं हुए गिरफ्तार?