सेंसेक्स में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट, ITC का शेयर 13 फीसदी लुढ़का
जीएसटी परिषद की ओर से सिगरेट पर सेस प्रति सिगरेट 48.50 पैसे से 79.20 पैसे तक बढ़ाने के फैसले से इस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भारी दबाव में रहे. सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी का शेयर 12.63 फीसदी टूटकर 284.60 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ.
मुंबई: वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और सिगरेट कंपनियों पर जीएसटी के प्रावधान में संशोधन से स्थानीय शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट आयी. बीएसई सेंसेक्स करीब 364 अंक लुढ़क गया. आठ महीने में यह किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है.
सिगरेट, होटल और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी की अगुवाई में हुई. कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी नीचे आया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 89 अंक की गिरावट के साथ 9900 के नीचे आ गया.
जीएसटी परिषद की ओर से सिगरेट पर सेस प्रति सिगरेट 48.50 पैसे से 79.20 पैसे तक बढ़ाने के फैसले से इस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भारी दबाव में रहे. सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी का शेयर 12.63 प्रतिशत टूटकर 284.60 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. दूसरी सिगरेट कंपनियां गोडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर भी करीब आठ-आठ प्रतिशत तक नीचे आ गए.
यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत और एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख का भी बाजार पर असर पड़ा. अमेरिका में स्वास्थ्य नीति में सुधार के सरकार के प्रयासों को लगे झटके के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुधार कार्यक्रम को लेकर संदेह बढ़ा है जिसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों में देखने का मिला.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘सिगरेट पर जीएसटी सेस बढ़ने से बाजार पर असर पड़ा. वहीं वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और कंपनियों के वित्तीय नतीजे को लेकर अनिश्चितता से घरेलू निवेशक आज सतर्क रहे. हालांकि रुपये में मजबूती और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के शेयरों में सुधार से निफ्टी के 10 हजार के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है.’’
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 31775.54 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यह दिन के ऊंचे स्तर 31911.61 अंक तक चला गया. हालांकि कारोबार के साथ सूचकांक में गिरावट आयी और यह 31626.44 अंक तक चला गया. अंत में यह 363.79 अंक या 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31710.99 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में 21 नवंबर के बाद यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है. उस समय इसमें 385.10 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. सेंसेक्स कल रिकार्ड 32074.78 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कमजोर 9832.70 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान यह 9885.35 अंक के उच्च स्तर और 9792.05 अंक के निम्न स्तर तक चला गया. अंत में यह 88.80 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9827.15 अंक पर बंद हुआ.
सिगरेट कंपनियों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, पावर ग्रिड, एचडीएफसी लिमिटेड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल, कोटक बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.03 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
वहीं लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, हीरो मोटो कार्प, डा. रेड्डीज और टाटा स्टील शामिल हैं.