मुंबई: बैंकिंग, मेटल, और रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से आज दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 350 से ज्यादा अंक उछलकर 40,606.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. इससे पहले सोमवार चार अक्टूबर को सेंसेक्स ने 40,483.21 का सबसे उच्च ऊपरी स्तर छुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 12,000 अंक के करीब पहुंच गया. ये स्तर पांच महीने के बाद देखा गया है. निफ्टी 81.30 अंक यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,998.50 अंक की ऊंचाई पर कारोबार करता देखा गया था.


ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर 'बिगबास्केट' पर खाने-पीने के सामानों पर बंपर छूट, मिनिमम 47% का मिलेगा ऑफ


बंद होते समय कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 221.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 40,469.78 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 43.80 अंक यानी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 11,961 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.



सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार के दौरान मीडिया, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट को छोड़कर बाकी सभी निफ्टी के इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 2.26 फीसदी की तेजी के साथ रियलटी सेक्टर में कारोबार बंद हुआ है और प्राइवेट बैंकों में 1.55 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा.


2024 तक ऑनलाइन शॉपिंग को बीमारी घोषित करेगा डब्लूएचओ-रिपोर्ट में दावा


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 25 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. एक शेयर जो सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ है उसमें वेदांता लिमिटेड का नाम है. चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 3.13 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.35 फीसदी, इंफोसिस में 2.21 फीसदी, एचडीएफसी में 1.77 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैब्स में 1.69 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार ट्रेडिंग बंद हुई है.


क्या गलती से भेज दिया दूसरे के खाते में पैसा, यहां जानें कैसे मिल सकता है वापस


निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. भारती एयरटेल 3.33 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.25 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.18 फीसदी और मारुति सुजुकी में 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


को-ऑपरेटिव बैंकों में सुधारों को लेकर सरकार प्रतिबद्ध- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण