Share Market Investors: बीते पांच ट्रेडिंग सेशन से शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. जिसकी वजह है विदेशी निवेशक जो लगातार खरीदारी कर रहे हैं. ये वहीं विदेशी निवेशक हैं जिन्होंने बीते कई महीनों से शेयर में बिकवाली की थी. इन निवेशकों की खरीदारी के चलते बारतीय बाजार का इंडेक्स 7 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर क्लोज हुआ है. तो बीते 5 दिनों में सेंसेक्स में 4.24 फीसदी यानि 2200 अंकों का उछाल देखने को मिला है. तो निफ्टी में भी 550 अंकों की तेजी आई है. 


5 दिनों में 10 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाजार में आई रिकवरी के चलते निवेशकों की संपत्ति ( Investors Wealth) में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 17 जून, 2022 को बीएसई ( BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 235 लाख करोड़ रुपये के करीब था जो अब बढ़कर 260 लाख करोड़ हो चुका है. यानि एक महीने में निवेशकों की संपत्ति में 25 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. तो बीते 5 दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. एक हफ्ते में बीते कई महीनों ने विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स ( FPI) लगातार बिकवाली कर रहे थे. लेकिन जुलाई महीने में उन्हें बाजार में खरीदारी करते देखा गया है. जिसके चलते ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजार में  तेजी है. एमएफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और पावर सेक्टर्स के शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी देखी जा रही है. 


कमोडिटी के दामों में गिरावट से राहत
दरअसल कमोडिटी के दामों में 20 से 30 फीसदी की गिरावट आई है. तो कच्चे तेल के दामों में भी ऊपरी स्तरों से नरमी आई है. जिससे महंगाई घटने की उम्मीद है. हाल ही में आरबीआई गर्वनर ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से महंगाई दर में कमी आने लगेगी. बाजार इससे भी राहत की सांस ले रहा है. क्योंकि महंगाई घटी तो आने वाले त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ाने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें


ITC Share Update: आईटीसी के शेयरधारकों को मिल सकता है तोहफा, कंपनी कर रही ये प्लान!


Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टपोलियो में शामिल किया ये ऑटो स्टॉक, क्या आपके पास है ये शेयर