Stock Market Update: शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 776 और निफ्टी ने 237 अंकों की छलांग
Share Market Update: जबरदस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स 770 अंकों की उछाल के साथ 58,455 और निफ्टी 233 अंकों की उछाल के साथ 17,400 पर बंद हुआ है.
Share Market Update: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. दिन में कारोबार बढ़ने के साथ ही बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 776 अंकों की उछाल के साथ 58,461 और निफ्टी 237 अंकों की उछाल के साथ 17,401 पर बंद हुआ है. आज की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है. केवल तीन निफ्टी स्टॉक लाल निशान में बंद हुये.
बाजार में आज ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बाजार में आज की तेजी का श्रेय आईटी और एफएमसीजी, एनर्जी और हेल्थकेयर स्टॉक्स को जाता है.
चढ़ने वाले शेयर्स
अडानी पोर्ट्स 4.45 फीसदी, पावर ग्रिड 3.86 फीसदी, एचडीएफसी 3.79 फीसदी, सन फार्मा 3.09 फीसदी और टाटा स्टील 2.72 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व भी शानदार तेजी के साथ बंद हुये.
गिरने वाले शेयर्स
आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.52 फीसदी और सिप्ला 0.74 फीसदी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा जोमैटो 0.50 फीसदी, Easy Trip 1.70 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
ये भी देखें