Share Market Update: इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. दिन में कारोबार बढ़ने के साथ ही बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 776 अंकों की उछाल के साथ 58,461 और निफ्टी 237 अंकों की उछाल के साथ 17,401 पर बंद हुआ है. आज की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है. केवल तीन निफ्टी स्टॉक लाल निशान में बंद हुये. 


बाजार में आज ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बाजार में आज की तेजी का श्रेय आईटी और एफएमसीजी, एनर्जी और हेल्थकेयर स्टॉक्स को जाता है. 


चढ़ने वाले शेयर्स


अडानी पोर्ट्स 4.45 फीसदी, पावर ग्रिड 3.86 फीसदी, एचडीएफसी 3.79 फीसदी, सन फार्मा 3.09 फीसदी और टाटा स्टील 2.72 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व भी शानदार तेजी के साथ बंद हुये. 


गिरने वाले शेयर्स


आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.52 फीसदी और सिप्ला 0.74 फीसदी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा जोमैटो 0.50 फीसदी, Easy Trip 1.70 फीसदी गिरकर बंद हुआ. 


 


ये भी देखें


Maruti Suzuki to Hike Prices in January 2022: कारें - एसयूवी होंगी महंगी, नए साल में मारुति सुजुकी बढ़ायेगी गाड़ियों के दाम


LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी जिसमें हर रोज केवल 44 रुपये निवेश पर मिलते हैं 27.60 लाख, जानिए डिटेल्स