बाजार में गिरावट के चलते सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 10,950 के नीचे फिसला
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 50 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 97.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 36,227.14 पर जाकर बंद हुआ है.
नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट भरा दिन रहा. आज के दिन अक्टूबर सीरीज की शुरुआत हुई और बाजार में उतार चढ़ाव देखा गया है. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में एक समय 36,000 के नीचे के स्तर भी देखे गए थे और मिडकैप, स्मॉलकैप की गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 50 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 97.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 36,227.14 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 10,930.45 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखा गया है और एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक निफ्टी निजी बैंक और एनर्जी शेयरों में तेजी के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा गया है. गिरावट वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा 5 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में देखी गई है. रियलटी शेयरों में 4.8 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इंफ्रा शेयरों में 2.57 फीसदी की गिरावट देखी गई है. ऑटो शेयरों में 2.29 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा गया है.
निफ्टी के शेयरों का हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 17 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 32 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 2.71 फीसदी की तेजी के साथ और आईटीसी 1.9 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. एचडीएफसी बैंक 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है और ओएनजीसी में 1.62 फीसदी के उछाल के साथ बंद मिला है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यस बैंक करीब 10 फीसदी टूटकर बंद हुआ है और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है. हिंडाल्को 6.36 फीसदी नीचे आया है और हीरो मोटोकॉर्प 5.66 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है और टाटा स्टील 5.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सरकार ने विमान ईंधन पर बढ़ाई कस्टम ड्यूटी, महंगा हो सकता है हवाई सफर पिछले एक साल से रोजाना 300 करोड़ रुपये कमा रहे हैं मुकेश अंबानी- रिपोर्ट जानिए क्या है SIP, कैसे कमा सकते हैं इससे बड़ा फायदा