Stock Market: हरे निशान में खुलने के बाद बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स करीब 300 अंक टूटा, निफ्टी 100 अंक फिसला
शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 226.89 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31063.18 पर कारोबार कर रहा है.
नई दिल्लीः कई दिनों के बाद आज बाजार में हरे निशान में यानी बढ़त के साथ शुरुआत हुई लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद शेयर बाजार में गिरावट आ गई. सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 200 अंक की तेजी दिखी लेकिन तुरंत ही इसमें 300 अंकों की गिरावट आ गई. कल के कारोबार में स्टॉक मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था और सेंसेक्स-निफ्टी करीब 8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स में 2700 अंक से ज्यादा की जबरदस्त गिरावट रही और निफ्टी 9200 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया था.
कैसे खुला बाजार आज के कारोबार के दौरान शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 226.89 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31063.18 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआती कारोबार में 100 अंक यानी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 9123.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था.
सोमवार को अमेरिकी बाजार में कोहराम सोमवार को अमेरिकी बाजार में कोहराम मच गया और यहां का मुख्य इंडेक्स डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 13 फीसदी गिरा और इसमें 2990 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. कल भी अमेरिकी बाजार में सर्किट लगा था और ट्रेडिंग 15 मिनट के लिए रोकी गई थी. ट्रेडिंग रोकी जाने से पहले डाओ जोन्स 8 फीसदी गिरा था और सर्किट के बाद जब दोबारा ट्रेडिंग शुरू की गई तो मार्केट 4 फीसदी से ज्यादा गिरा.
रुपये में आज दिखी मजबूती डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला है और कल के बंद 74.27 के मुकाबले 74.13 पर खुला है.
प्री-ओपन ट्रेडिंग में आज बाजार हरे निशान में दिखा प्री-ओपन ट्रेडिंग में आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में देखे जा रहे हैं और इससे मामूली उम्मीद है कि बाजार हरे निशान में खुल सकता है.
एशियाई बाजारों की स्थिति मिलीजुली आज सुबह खुले एशियाई बाजार से मिलेजुले संकेत सामने आए हैं और जापान का निक्केई हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि हैंगसेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी के बाजार भी गिरावट के साथ ही कारोबार करते दिखाई दे रहे थे.
सोमवार को कैसे बंद हुआ था बाजार सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31390.07 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.10 पर जाकर बंद हुआ था.