नई दिल्लीः आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की अच्छी तेजी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है. बाजार बंद होते होते सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर आ जाने से घरेलू बाजार में घबराहट का माहौल देखा गया और बाजार नीचे आ गए.


माना जा रहा है कि कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इससे देश में भी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएंगी लिहाजा सब तरफ की महंगाई बढ़ेगी. आगे चलकर इसके असर से ढुलाई महंगी होने से खाद्य पदार्थों की महंगाई बढ़ेगी और आरबीआई के पास एक बार फिर दरों में कटौती न करने की वजह होगी.

कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 238.76 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 35,149 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 58.40 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 10,682 पर जाकर बंद हो पाया है.

सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में फार्मा और रियलटी शेयरों की तेजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. फार्मा शेयरों में मामूली 0.05 फीसदी और रियलटी शेयरों में 0.10 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा एफएमसीजी 1.28 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी के साथ और 36 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. एक पावरग्रिड का शेयर सपाट बंद हुआ है. सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंस का शेयर 7.71 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व 4.49 फीसदी ऊपर बंद हुआ है और कोल इंडिया 2.98 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 3.15 फीसदी नीचे बंद हुआ है और यूपीएल 2.48 फीसदी नीचे बंद हुआ है. आईटीसी में 2.36 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.32 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.