नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के लिए लगातार शानदार तेजी का दौर जारी है. आज सेंसेक्स करीब 1000 अंकों के उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा है और निफ्टी में भी 300 पॉइंट से ज्यादा की तेजी के साथ बंद मिला है. आज अप्रैल सीरीज की एक्सपायरी भी थी और ये शानदार बढ़त के साथ निफ्टी में 9800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 997.46 अंक यानी 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 33,717.62 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 306.55 अंक यानी 3.81 फीसदी की बढ़त के बाद 9859.90 पर जाकर बंद हुआ है.


बाजार के आज के ट्रेड की खास बातें
इस महीने निफ्टी 19 फीसदी चढ़ा है और ये अप्रैल सीरीज पिछले 18 सालों की सबसे बेहतरीन सीरीज बताई जा रही है.
आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में 500 अंक की तेजी दर्ज की गई है.
बैंकिग, ऑटो और मेटल शेयरों से बाजार को तेजी से ऊपर जाने में मदद मिली है.
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों के पहले शेयर बेतहाशा दौड़ा.


निफ्टी का हाल
आज का निफ्टी का ट्रेड देखें तो 44 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 6 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर देखें तो टाटा मोटर्स 20 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. यूपीएल 14.5 फीसदी, ओएनजीसी 13.12 फीसदी, वेदांता 12.19 फीसदी और हिंडाल्को 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.


गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयर देखें तो सन फार्मा 2.44 फीसदी, एचयूएल 1.20 फीसदी, सिप्ला 1.05 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक 0.66 फीसदी और आईटीसी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.


ये भी पढ़ें

कोरोना के चलते प्राइवेट कर्मचारियों ने EPFO से निकाले 2367 करोड़ रुपये