BSE and NSE: शेयर मार्केट के लिए शुक्रवार का दिन शानदार रहा है. बजट के दिन से ही जारी गिरावट का दौर आज खत्म हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ऑलटाइम हाई को छूने में सफल रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 1292 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. निफ्टी 428 अंकों के उछाल के साथ 24,834 प्वॉइंट पर बंद हुआ है. निवेशकों की संपत्ति लगभग 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. साथ ही बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 456.90 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. इस जोरदार बढ़त के तीन मुख्य कारण बताए जा रहे हैं. 


बजट से मिले झटके का असर हुआ खत्म


सेंसेक्स ने शुक्रवार को अपना इंट्रा डे हाई 81,427.2 प्वॉइंट और निफ्टी ने भी 24,861 प्वॉइंट छुआ है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.91 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी ऊपर गया है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इसका पहला कारण बजट से आए झटके का असर खत्म होना है. पहले चुनाव, फिर सरकार गठन और उसके बाद आए बजट के चलते निवेशक आशंकित थे. अब आशंका के बादल छट गए हैं. निवेशक दोबारा से शेयर मार्केट में उत्साह दिखा रहे हैं. 


आईटी स्टॉक्स में आ रही तेजी 


निफ्टी आईटी इंडेक्स ने भी 2.54 फीसदी का उछाल मारते हुए आज अपना नया इंट्रा डे हाई 41,073.65 बनाया है. अमेरिका के बेहतर जीडीपी डेटा के चलते भारतीय आईटी कंपनियों के बाजार में सुधार की उम्म्मीद भी जाग गई है. ऐसा माना जा रहा है कि बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर द्वारा आईटी खर्च में बढ़ोतरी की जाएगी. आईटी कंपनियों को सबसे ज्यादा पैसा इन्हीं सेक्टर से आता है. कई ग्लोबल बैंकों ने भी डिजिटल विस्तार की इच्छा जताई है. हालांकि, अमेरिकी बैंकों के डेटा से पता चला है कि वहां आईटी खर्चे फिलहाल नहीं बढ़ने वाले हैं. 


निफ्टी मेटल इंडेक्स ने भी भरी उड़ान 


उधर, निफ्टी मेटल इंडेक्स ने भी शुक्रवार को 3.23 फीसदी की उड़ान भरी और अपना इंट्रा डे हाई 9,443.65 प्वॉइंट छुआ है. अडानी, जिंदल स्टील और जेएसडब्लू स्टील के स्टॉक ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. बाजार विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि निफ्टी 24,550 से 24,600 प्वॉइंट के बीच रह सकता है. हालांकि, निवेशकों को इस ऊंचे लेवल को लेकर सतर्क भी रहना होगा.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


iPhone Rate: हुर्रे..सस्ते हुए आईफोन, एप्पल ने एक झटके में घटाए हजारों रुपये, प्रो-मॉडल के दाम भी कम