बाजार में बड़ी गिरावटः सेंसेक्स 343 अंक गिरकर 33,700 के नीचे, निफ्टी 10,124 पर बंद
आज की गिरावट के पीछे ग्लोबल संकेतों का बड़ा हाथ है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों की गिरावट का साया भारतीय बाजार पर भी मंडराया और इसने बाजार को कमजोरी की गिरफ्त में ले लिया.
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के लिए आज फिर निराशा भरा दिन साबित हुआ जब सेंसेंक्स में फिर से करीब 350 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन स्टॉक मार्केट में बिकवाली के चलते बाजार गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स में एक फीसदी से ज्यादा और निफ्टी में करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
क्यों आई बाजार में गिरावट आज की गिरावट के पीछे ग्लोबल संकेतों का बड़ा हाथ है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों की गिरावट का साया भारतीय बाजार पर भी मंडराया और इसने बाजार को कमजोरी की गिरफ्त में ले लिया. दरअसल कल अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली और यहां के टेक्नोलॉजी शेयरों में साल 2011 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली और अमेरिकी सूचकांक डाओ जोंस ने साल 2018 की सारी बढ़त को कल के कारोबार में गंवा दिया. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी गिरावट का ही रुख रहा जिसके चलचे भारतीय बाजार की शुरुआत ही धीमी हुई और बाजार में ट्रेडिंग का अंत भी गिरावट के साथ ही हुआ.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 343.87 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 33,690.09 पर कारोबार बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 99.85 अंक यानी 0.98 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,124.90 पर जाकर बंद हो पाया है.
सेक्टोरियल इंडेक्स निफ्टी के 11 इंडेक्स देखें तो आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज आईटी शेयर 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ बंद हुए. मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा 2.37 फीसदी की गिरावट रही और 2.05 फीसदी फार्मा शेयर टूटे. रियलटी शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल आज के कारोबार में निफ्टी के शेयरों को देखें तो सिर्फ 14 शेयरों में तेजी के साथ और 35 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार रहा. गेल का शेयर सपाट बंद हुआ. आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 3 फीसदी ऊपर रहा. कोल इंडिया और एचसीएल टेक 2.27 फीसदी की तेजी पर बंद हुए. आईओसी में 1.53 फीसदी और कोटक बैंक में 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 6.28 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 5.63 फीसदी की कमजोरी रही. यूपीएल 3.89 फसदी नीचे बंद हुआ और वेदांता में 3.47 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.