Stock Market Opening: बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 59,700 के करीब, 17,768 पर खुला Nifty
Stock Market Opening: आज शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है. निफ्टी में भी बड़ी कमजोरी दर्ज की जा रही है.
Stock Market Opening: आज ग्लोबल संकेत (Global Cues) कमजोर नजर आ रहे हैं और इसके असर से घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में भी सुस्ती नजर आ रही है. आज गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में ज्यादा उत्साह नहीं है और सेंसेक्स (Sensex) 60,000 के नीचे फिसल गया है.
आज कैसा हो रहा है बाजार में कारोबार
आज शेयर बाजार की भारी गिरावट में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है. सेंसेक्स में 504.86 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 59,718.29 पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी 168 अंकों की गिरावट के साथ 17768 पर खुला है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को में 1.62 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यूपीएल में 1.27 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. भारती एयरटेल में 1.21 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. कोल इंडिया 0.42 फीसदी और सन फार्मा 0.39 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-मार्केट में बाजार की चाल
प्री-मार्केट में भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स में 496 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और ये 59,736 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 156 अंकों की गिरावट के साथ 17768 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है. बाजार शुरू होने से पहले SGX Nifty में भी 160 अंक नीचे कारोबार हो रहा था.
एशियाई बाजारों में भी चौतरफा गिरावट
आज वैश्विक संकेतों के सुस्त रहने की वजह से एशियाई बाजार भी बड़ी गिरावट का सामना कर रहे हैं. जापान का निक्केई करीब 650 अंक टूटा है. इसके अलावा हैंगसेंग, ताइवान इंडेक्स, शंघाई कंपोजिट और कोस्पी में लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. केवल सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स ही बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
कल बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली और डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 तेजी से नीचे आ गए. डाओ जोंस में 1 फीसदी से ज्यादा, नैस्डेक में 3.34 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
Doorstep Banking Facility: अगर इन बैंकों में है खाता तो कैश जमा करवाने सहित घर बैठे हो जाएंगे कई काम
PPF Account for Children: बच्चों के लिए खुलवा सकते हैं पीपीएफ खाता, यहां जानें पूरा प्रोसेस