Sensex Market Cap: शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स की टॉप-8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपये फिसल गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट HDFC Bank के शेयर्स में देखने को मिली है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 फीसदी नीचे आया है.
रिलायंस और अडाणी ग्रीन रही फायदे में
आपको बता दें सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रीन एनर्जी ही लाभ में रहीं. इसके अलावा सभी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है.
इंफोसिस और HDFC Bank का फिसला मार्केट कैप
समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का मार्केट कैप 68,548.8 करोड़ रुपये घटकर 6,67,062.55 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा HDFC Bank के मार्केट कैप में 60,536.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,51,801.60 करोड़ रुपये पर आ गया.
TCS को भी हुआ नुकसान
इसके अलावा भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 30,127.49 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,05,723.51 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की 18,094.01 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,21,594.47 करोड़ रुपये रह गई.
SBI को भी हुआ नुकसान
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 15,261.09 करोड़ रुपये टूटकर 4,46,587.56 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 13,264.96 करोड़ रुपये घटकर 4,30,420.83 करोड़ रुपये रह गई.
HUL और ICICI Bank का भी गिरा एमकैप
ICICI Bank का मार्केट कैप 10,376.97 करोड़ रुपये घटकर 5,19,362.62 करोड़ रुपये और HUL का 5,345.32 करोड़ की गिरावट के साथ 5,00,392.45 करोड़ रुपये रह गया.
इन 2 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,39,357.52 करोड़ रुपये के भारी उछाल के साथ 18,66,071.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अडाणी ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन 3,698.89 करोड़ रुपये चढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये रहा.
टॉप-10 में रही ये कंपनियां
इसके अलावा टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही थी. इसके बाद में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें:
Digital Transaction में आई तेजी, हर दिन हो रहा 20,000 करोड़ का लेनदेन, जानें क्या बोले PM Modi?
HDFC Bank शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! 15.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का किया ऐलान