नई दिल्लीः सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,62,146.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ भारती एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेशन में ही बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई.
बजाज फाइनेंस को लगी चपत
बीते हफ्ते में बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 38,440.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,30,109.51 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह इन्फोसिस की बाजार हैसियत 37,950.03 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 33,067.68 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,96,168.98 करोड़ रुपये रह गई.
एसबीआई को भी हुआ घाटा
भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में 29,852.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,19,902.97 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 28,567.03 करोड़ रुपये घटकर 5,01,039.91 करोड़ रुपये रह गया.
एचडीएफसी बैंक को भी जबरदस्त नुकसान
इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 26,873.77 करोड़ रुपये घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 14,778.93 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,570.82 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये रह गई.
भारती एयरटेल ने गिरते बाजार में भी दिखाई तेजी
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,769.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,009.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
जानें टॉप 10 कंपनियों में पहले स्थान पर कौनसी कंपनी रही
इस गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप 10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर रहा.
ये भी पढ़ें
PF सब्सक्राइबर्स हों अलर्ट! 30 नवंबर तक ये काम नहीं किया तो होगी बड़ी परेशानी
25 सालों बाद Retirement के लिए करना है 10 करोड़ रुपये का इंतजाम? जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट