Stock Market: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स की 3 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले हैं. सेंसेक्स की टॉप-10 में से 3 कंपनियों का एमकैप सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये फिसला है. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस को हुआ है. 


HUL और ICICI Bank का भी फिसला मार्केट कैप
आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार पूंजीकरण भी घट गया.


किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप?
इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, इन्फोसिस, जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में तेजी रही है. 


7 कंपनियों को हुआ 49,441 का मुनाफा
आपको बता दें समीक्षाधीन सप्ताह में सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन यह तीन कंपनियों को हुए नुकसान से कम रहा है.


कितना बढ़ा सेंसेक्स?
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.95 अंक या 0.34 फीसदी चढ़ा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 52.80 अंक या 0.33 फीसदी फायदे में रहा है. 


3 कंपनियों का फिसला मार्केट कैप-



  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया.

  • ICICI Bank का मार्केट कैप 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,89,700.16 करोड़ रुपये रहा. 

  • HUL का एमकै 4,875.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया.


7 कंपनियों को हुआ फायदा-



  • इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,172.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

  • SBI का बाजार पूंजीकरण 11,200.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,16,690.11 करोड़ रुपये रहा.

  • LIC के मार्केट कैप में 9,519.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,28,044.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

  • TCS की बाजार हैसियत 8,489 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,396.32 करोड़ रुपये रही.

  • HDFC का मार्केट कैप 3,924.46 करोड़ रुपये के उछाल से 4,01,114.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

  • भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,043.49 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,833.12 करोड़ रुपये रही.

  • HDFC Bank का एमकैप 91.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,51,892.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट देखें
इसके अलावा टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट देखें तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही है. इसके बाद में क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


यह भी पढ़ें:
Indian Railway Rules: ट्रेन के दो टिकट लिए, लेकिन अकेले यात्रा करनी पड़ी तो क्या TT मेरी टिकट बेच सकता है? जानें क्या है नियम


PPF Rules: पीपीएफ खाते के मैच्योरिटी से पहले खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर किसे मिलेगा क्लेम? जानें