Sensex Market Cap: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-3 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, 7 कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही है. पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद एमकैप में सामूहिक रुप से 1,78,650.71 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. आपको बता दें इस हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532.77 अंक या 2.90 फीसदी चढ़ गया है.


RIL समेत HUL-HDFC Bank का बढ़ा M-Cap
इस कारोबारी हफ्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank और HUL के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. 


कितना बढ़ा किस कंपनी का एमकैप?
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह HDFC Bank की बाजार हैसियत 16,515.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.


TCS और Infosys को कितना हुआ नुकसान?
आपको बता दें गिरावट वाली कंपनियों में TCS की बाजार हैसियत 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये रह गई. इसके अलावा इन्फोसिस का मूल्यांकन 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ रुपये पर आ गया.


जानें किस नंबर पर रही कौन सी कंपनी?
टॉप-5 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही है. इसके बाद में TCS, HDFC Bank, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा है. 


LIC की हुई कमजोर लिस्टिंग
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर बाजारों में मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई. एलआईसी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब आठ फीसदी नीचे लिस्ट हुआ. कारोबार के पहले दिन एलआईसी 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई. फिलहाल एलआईसी शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में 5,22,602.94 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ छठे स्थान पर है.


टॉप-10 में शामिल रही ये कंपनियां
बाजार मूल्यांकन के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में ICICI Bank 4,93,251.86 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है. HDFC 3,99,512.68 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दसवें स्थान पर है. 


यह भी पढ़ें:
Home Loan Calculation: कहीं आप भी तो 20 लाख के लोन के 40 लाख रुपये नहीं दे रहे? समझिए होम लोन का गणित


Business Idea: इस फूल की खेती करके आप भी हो सकते हैं मालामाल, सिर्फ इतने निवेश से होगा बंपर फायदा