Sensex Market Capitalization: शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कारोबारी हफ्ते के बाद सेंसेक्स की 10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान सेंसेक्स की 4 कंपनियों का मार्केट कैप 2,31,320.37 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 फीसदी चढ़ गया.


किन कंपनियों का बढ़ गया मार्केट कैप?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और ICICI Bank के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप घट गया. इन कंपनियों के मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 68,140.72 करोड़ रुपये की कमी आई.


किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,38,222.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 18,80,350.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS का मार्केट कैप 64,618.85 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 25,728.52 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,40,373.02 करोड़ रुपये रहा.


ICICI Bank का बढ़ा एमकैप
ICICI Bank की बाजार हैसियत 2,750.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 25,955.25 करोड़ रुपये घटकर 3,76,972.75 करोड़ रुपये रह गया. जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 13,472.25 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,06,157.94 करोड़ रुपये पर आ गया.


किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप?
एचडीएफसी (HDFC) की बाजार हैसियत में 9,355.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,13,299.36 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 8,963.69 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,38,561.56 करोड़ रुपये पर आ गया.


HDFC Bank की गिरी बाजार हैसियत
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 6,199.94 करोड़ रुपये घटकर 7,66,314.71 करोड़ रुपये और एसबीआई (SBI) की 4,194.57 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,14,369.71 करोड़ रुपये रह गई.


टॉप पर रही रिलायंस
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


यह भी पढ़ें:
UIDAI Alert: आधार कार्ड यूजर्स ध्यान दें! हर 12 डिजिट नंबर नहीं होता है आधार, इस आसान प्रोसेस के जरिए करें वेरिफाई


UPI Payment: यूपीआई यूजर्स ध्यान दें! पेमेंट फेल होने पर तुरंत मिलेगी मदद, जानें डिटेल्स