Sensex Market Cap: शेयर मार्केट (Stock Market) में पिछले हफ्ते भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच सेंसेक्स की 5 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, 5 कंपनियों का मार्केट बढ़ा है. मार्केट कैप में बीते सप्ताह 67,843.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.
किन कंपनियों का फिसला एम-कैप?
आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, ICICI Bank, अडाणी ग्रीन एनर्जी और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मार्केट कैप में गिरावट आई है.
HUL को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 25,234.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,627.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद सबसे ज्यादा फायदे में हिंदुस्तान यूनिलीवर ही रही है.
रिलायंस-HDFC का भी बढ़ा एमकैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 21,892.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,87,964.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC Bank की बाजार हैसियत 16,251.27 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,052.87 करोड़ रुपये तथा HDFC की 3,943.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,03,969.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 521.75 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,06,245.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
TCS-Infosys को हुआ नुकसान
इस रुख के उलट टीसीएस (TCS) की बाजार हैसियत 22,594.64 करोड़ रुपये घटकर 12,98,999.83 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,474.58 करोड़ रुपये टूटकर 6,59,587.97 करोड़ रुपये पर आ गया. अडाणी ग्रीन का बाजार मूल्यांकन 172.04 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,51,577.84 करोड़ रुपये रह गया.
SBI-ICICI Bank का गिरा मार्केट कैप
एसबीआई (SBI) के बाजार पूंजीकरण में 3,480.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,43,106.96 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार हैसियत 2,600.14 करोड़ रुपये घटकर 5,16,762.48 करोड़ रुपये रह गई.
टॉप-10 में रही ये कंपनियां
इसके अलावा टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो इस दौरान रिलायंस सबसे टॉप पर रही है. वहीं उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें:
GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़