Sensex Market Cap: पिछले हफ्ते बाजार में काफी उतरा-चढ़ाव देखने को मिला. इस उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, 5 कंपनियों का मार्केट कैप फिसल गया है. पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद मार्केट कैप (Market Cap) 1,01,145.09 करोड़ रुपये बढ़ गया है. आइए जानिए किस कंपनी को कितना नुकसान और फायदा हुआ है-


किस कंपनी को हुआ नुकसान-फायदा?
इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इसके अलावा इंफोसिस, HUL और विप्रो भी फायदे में रहीं. वहीं, HDFC Bank, ICICI Bank, SBI और बजाज फाइनेंस कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा.


TCS-RIL को हुआ फायदा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 30,720.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,57,644.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 21,035.95 करोड़ रुपये बढ़कर 16,04,154.56 करोड़ रुपये हो गया. 


इन कंपनियों को भी हुआ फायदा
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,656.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,83,779.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16,000.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,40,053.55 करोड़ रुपये हो गया. विप्रो का बाजार पूंजीकरण 15,730.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,82,857.25 करोड़ रुपये हो गया.


इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 18,619.95 करोड़ रुपये घटकर 7,97,609.94 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी (HDFC) का बाजार पूंजीकरण 15,083.97 करोड़ रुपये घटकर 4,58,838.89 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,727.82 करोड़ रुपये घटकर 4,07,720.88 करोड़ रुपये रह गया.