Sensex की टॉप-6 कंपनियों को हफ्तेभर में हुआ बंपर फायदा, रिलायंस और टीसीएस समेत कई दिग्गज कंपनियां रहीं लिस्ट शामिल
BSE Sensex: सामूहिक रूप से सेंसेक्स की 6 कंपनियों का M-Cap 1,18,383.07 करोड़ पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है.
Sensex Market Cap: हफ्ते भर जारी रहे उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) की 6 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा 4 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है. सामूहिक रूप से सेंसेक्स की 6 कंपनियों का M-Cap 1,18,383.07 करोड़ पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. इसके अलावा हफ्ते भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 619.07 अंक यानी 1.03 फीसदी फायदे में रहा है.
जानें किस कंपनी को हुआ फायदा?
सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys), HDFC, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत घट गई.
RIL समेत HDFC और TCS को भी हुआ फायदा
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 59,437.12 करोड़ रुपये के उछाल से 16,44,511.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 29,690.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,48,580.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC का मूल्यांकन 17,187 करोड़ रुपये के लाभ से 5,41,557.77 करोड़ रुपये और TCS का 5,715.04 करोड़ रुपये के उछाल से 13,03,730.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का बढ़ा मार्केट कैप
इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 3,301.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,183.32 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की 3,051.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,57,355.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण 22,545.39 करोड़ रुपये घटकर 8,60,436.44 करोड़ रुपये रह गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 17,135.26 करोड़ रुपये घटकर 4,56,270.76 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,65,546.62 करोड़ रुपये और ICICI Bank का 3,810.99 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,39,016.40 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप-10 में रही ये कंपनियां शामिल
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें:
सरकार की इस स्कीम के तहत आपकी बेटी को मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल
केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये, जानें कैसे आप भी ले सकते हैं फायदा?