Sensex Market Cap: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप (Sensex Market cap) में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का एमकैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,56,247.35 करोड़ रुपये बढ़ा है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. 


किन कंपनियों का बढ़ा एमकैप
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, ICICI Bank, HDFC और बजाज फाइनेंस का भी एमकैप बढ़ गया है. वहीं इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जीवन बीमा निगम (LIC) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है. मंगलवार को ‘मुहर्रम’ पर बाजार बंद रहे थे.


किस कंपनी को हुआ कितना फायदा?
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS की बाजार हैसियत 12,642.03 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,004.29 करोड़ रुपये और HDFC Bank की 32,346.90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,25,207.35 करोड़ रुपये रही.


बैंकिंग सेक्टर में भी आई तेजी
इसके अलावा ICICI Bank का मार्केट कैप 25,467.37 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 6,08,729.12 करोड़ रुपये और HDFC का 18,679.93 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,45,759.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 339.04 करोड़ रुपये चढ़कर 4,42,496.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 


किन कंपनियों को हुआ नुकसान?
इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 9,262.29 करोड़ रुपये घटकर 6,70,920.64 करोड़ रुपये रह गई. HUL का मार्केट कैप 11,454.26 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,09,765.92 करोड़ रुपये पर आ गया. एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 3,289 करोड़ रुपये घटकर 4,31,459.72 करोड़ रुपये रह गया.


टॉप पर रही रिलायंस इंडस्ट्रीज
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 4,73,584.52 करोड़ रुपये पर रहा. टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा.


कितना बढ़ा सेंसेक्स?
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,074 अंक या 1.83 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं, निफ्टी 300 अंक या 1.95 फीसदी चढ़ गया. बाजार ने लगातार चौथी बार साप्ताहिक लाभ दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें:
Akasa Air के उद्घाटन पर आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर दिखे थे झुनझुनवाला, 12 महीने में तैयार किया था अकासा को...


Rakesh Jhunjhunwala की मौत के बाद मार्केट के एक्सपर्ट ने दी श्रद्धांजलि, शेयर बाजार बनाई अलग पहचान