Sensex Market Cap: शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार गिरावट जारी है. पिछले कारोबारी हफ्ते में एपपीआई की बिकवाली की वजह से बाजार लाल निशान में रहा. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-8 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स की टॉप कंपनियों का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2,48,372.97 करोड़ रुपये फिसल गया. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Ind) रही. 


किन कंपनियों को हुआ नुकसान?
आपको बता दें बीते हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041.96 अंक या 3.72 फीसदी टूट गया. इस पूरे हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में गिरावट आई है. वहीं, इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप बढ़ा है. 


रिलायंस और एसबीआई का फिसला मार्केट कैप
इस हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,30,627.7 करोड़ रुपये घटकर 16,42,568.98 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा SBI के मार्केट कैप में 35,073.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई. गिरावट के बाद एसबीआई का एमकैप 3,97,189.84 करोड़ रुपये पर आ गया.


ICICI Bank और Infosys को भी हुआ नुकसान
ICICI Bank का मार्केट कैप 29,279.72 करोड़ रुपये टूटकर 4,70,856.80 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 16,869.36 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,32,432.92 करोड़ रुपये पर आ गया.


इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान
HDFC Bank की बाजार हैसियत 14,427.28 करोड़ रुपये घटकर 7,16,641.13 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 11,533.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,78,620.36 करोड़ रुपये पर आ गई. TCS का मार्केट कैप 7,153.45 करोड़ रुपये घटकर 12,48,998.89 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 3,408.48 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,86,636.58 करोड़ रुपये पर आ गया.


HUL और Kotak Bank को हुआ फायदा
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की बाजार हैसियत 10,514.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,582.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,231.33 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,53,200.33 करोड़ रुपये रहा.


टॉप-10 में रिलायंस रही टॉप पर
अगर टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.


यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते इन 3 कंपनियों के आईपीओ हो रहे ओपन, सिर्फ 14000 लगाने से मिलेगा बंपर फायदा! चेक करें डिटेल्स


IRCTC Tour Package: जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने का मौका, 7 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी से करा लें बुकिंग