BSE Sensex Market Cap: हफ्तेभर बाजार में रहे उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (Sensex top-10 companies) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,355.03 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा इजाफा HDFC Bank और SBI के मार्केट कैप में देखने को मिला है. वहीं, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,246.89 अंक या 2.07 फीसदी के लाभ में रहा है. इसके अलावा बृहस्पतिवार को सेंसेक्स ने पहली बार 61,000 अंक के स्तर को पार किया और शुक्रवार को दशहरा के मौके पर बाजार बंद थे.
SBI और HDFC Bank को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
समीक्षाधीन सप्ताह में HDFC Bank का मार्केट कैप 46,348.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,33,559.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाजार मूल्यांकन में 29,272.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,37,752.20 करोड़ रुपये रहा.
RIL समेत इन कंपनियों का भी बढ़ा M-Cap
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 18,384.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 17,11,554.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI Bank की बाजार हैसियत 16,860.76 करोड़ रुपये बढ़कर 5,04,249.13 करोड़ रुपये और HDFC की 16,020.7 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,07,861.84 करोड़ रुपये रही.
HUL और कोटक महिंद्रा बैंक को भी हुआ फायदा
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,944.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,99,810.31 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का 7,526.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,74,467.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सप्ताह के दौरान 1,997.15 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 6,22,359.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
TCS और Infosys का मार्केट गिरा
इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 1,19,849.27 करोड़ रुपये घटकर 13,35,838.42 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने की वजह से सोमवार को उसके शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,414.71 करोड़ रुपये घटकर 7,27,692.41 करोड़ रुपये रह गई.
टॉप-10 में शामिल रहीं ये कंपनियां
इसके अलावा टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही थी. इसके बाद इस लिस्ट में क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें: