Sensex Market Cap: शेयर मार्केट (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. बीते हफ्ते सेंसेक्स की 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,51,456.45 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में टीसीएस (Tata Consultancy Services) रही. 


2 कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
आपको बता दें बीते हफ्ते में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,444.59 अंक या 2.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. 


TCS और HDFC Bank के मार्केट कैप में रही तेजी
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 46,016.2 करोड़ रुपये के उछाल से 14,11,058.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC Bank का मार्केट कैप 33,861.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,44,922.53 करोड़ रुपये रहा.


इन कंपनियों का भी बढ़ा मार्केट कैप 
इसके अलावा इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 23,425.29 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,32,177.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का बाजार मूल्यांकन 17,226.59 करोड़ रुपये के लाभ से 4,31,926.08 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 16,601.55 करोड़ रुपये के उछाल से 5,59,009.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


SBI-HUL का भी बढ़ा मार्केट कैप
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में 6,113.36 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद बैंक का मार्केट कैप 4,73,182.90 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा HUL का मार्केट कैप 5,850.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,262.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


भारती एयरटेल को भी हुआ फायदा
भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 2,361.57 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,95,535.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


HDFC और RIL का गिरा मार्केट कैप
इस रुख के उलट HDFC का बाजार मूल्यांकन 2,870.45 करोड़ रुपये घटकर 4,53,231.97 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का एमकैप 2,396.57 करोड़ रुपये घटकर 15,77,382.90 करोड़ रुपये पर आ गया.


टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल रही. 


यह भी पढ़ें: 
PNB खाताधारकों को बड़ा झटका, बैंक ने किया बड़ा बदलाव, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर?


PM Kisan Scheme: खुशखबरी! जानिए किस महीने आएगा 11वीं किस्त का पैसा, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन