Sensex Market Cap: शेयर बाजार में आई तेजी की वजह से सेंसेक्स की 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. बीते हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स की 8 कंपनियों का एमकैप 1,81,209.89 करोड़ रुपये बढ़ा है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ है. बीते हफ्ते सेंसेक्स में 1,573.91 अंक या 2.97 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
TCS-RIL का गिरा मार्केट कैप
इसके अलावा टॉप-10 में से सिर्फ 2 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नाम शामिल है.
कितना बढ़ा किस कंपनी का एमकैप?
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 50,058.05 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा ICICI Bank का एमकैप 35,956.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,25,656.96 करोड़ रुपये रहा.
LIC का भी बढ़ा एमकैप
HDFC Bank की बाजार हैसियत 23,940.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,75,832.15 करोड़ रुपये और जीवन बीमा निगम (LIC) की 19,797.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपये रही.
SBI को कितना हुआ मुनाफा?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 19,232.55 करोड़ रुपये बढ़कर 4,35,922.66 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 15,126.4 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,37,033.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
भारती एयरटेल का भी बढ़ा एमकैप
भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 12,000.08 करोड़ रुपये बढ़कर 3,81,833.20 करोड़ रुपये पर और HDFC का 5,098.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,06,213.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
शुक्रवार को आए थे कंपनी के नतीजे
इस रुख के उलट TCS का बाजार पूंजीकरण 18,770.93 करोड़ रुपये घटकर 11,94,625.39 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का जून तिमाही का मुनाफा 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,478 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद हुई थी. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी 11,805.14 करोड़ रुपये घटकर 16,17,879.36 करोड़ रुपये रह गई.
चेक करें लिस्ट
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
यह भी पढ़ें:
EPFO ने बनाया खास प्लान, 30 जुलाई को देशभर के 73 लाख पेंशनधारकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!