Stock Market: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) की 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स की टॉप-9 कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 2,48,542.3 करोड़ रुपये फिसल गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है. इसके अलावा HDFC के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स की बात करें तो हफ्ते भर में सेंसेक्स 1,514.69 अंक या 2.49 फीसदी फिसल गया है. वहीं, इस दौरान ICICI Bank के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली है. 


इन कंपनियों का सबसे ज्यादा गिरा मार्केट कैप-



  • समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 56,741.2 करोड़ रुपये घटकर 16,09,686.75 करोड़ रुपये पर आ गया.

  • इसके अलावा HDFC Bank के बाजार मूल्यांकन में 54,843.3 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,76,528.42 करोड़ रुपये पर आ गया.

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 37,452.9 करोड़ रुपये घटकर 12,57,233.58 करोड़ रुपये रह गई.


इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक को भी हुआ नुकसान
इसके अलावा इंफोसिस (Infosys) के मार्केट कैप 27,678.78 करोड़ रुपये घटकर 7,01,731.59 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra Bank) का 27,545.09 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,03,013 करोड़ रुपये पर आ गया. 


इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के बाजार पूंजीकरण में 18,774.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,46,801.66 करोड़ रुपये पर आ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 14,356 करोड़ रुपये घटकर 5,62,480.40 करोड़ रुपये रह गई. HDFC का मूल्यांकन 10,659.37 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,14,217.69 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 490.86 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,48,372.48 करोड़ रुपये रह गया.
       
ICICI Bank का बढ़ा मार्केट कैप
इसके अलावा इस हफ्ते सिर्फ एक कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला था. ICICI Bank का मार्केट कैप 30,010.44 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,507.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इसके इलावा टॉप 10 कंपनियों में पहले स्थान पर आरआईएल रही थी. 


टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
रिलायंस के अलावा क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा. 


यह भी पढ़ें: 
त्योहारी सीजन में हर दिन करें 4,000 रुपये की कमाई, सरकार भी करेगी मदद, जानें क्या है तरीका?


Bank Holidays List: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट