Sensex Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार की तेजी के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप-10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान सेंसेक्स की 9 कंपनियों का एमकैप 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे आगे रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,367 अंक या 2.66 फीसदी बढ़ा.
रिलायंस लाल निशान में रही
आपको बता दें इसके अलावा HDFC Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और ICICI Bank बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, जबकि एक मात्र रिलायंस इंडस्ट्रीज लाल निशान में रही.
कितना बढ़ा TCS का मार्केट कैप?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने मार्केट कैप में 74,534.87 करोड़ रुपये बढ़े हैं. वहीं, शुक्रवार को करीब 12,04,907.32 करोड़ रुपये था.
HUL और HDFC का बढ़ा मार्केट कैप
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 44,888.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,240.10 करोड़ रुपये हो गया. HDFC Bank का मूल्यांकन 35,427.18 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,800.31 करोड़ रुपये और HDFC का मूल्यांकन 24,747.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,97,190.50 करोड़ रुपये हो गया.
इंफोसिस को भी हुआ फायदा
इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 22,888.49 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,734.50 करोड़ रुपये और ICICI Bank का बाजार मूल्यांकन 17,813.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,354.36 करोड़ रुपये हो गया.
SBI को भी हुआ मार्केट कैप
Bharti Airtel का बाजार पूंजीकरण 15,185.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,789.63 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,914.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,489.73 करोड़ रुपये हो गया.
LIC का कितना बढ़ा बाजार पूंजीकरण
समीक्षाधीन अवधि में एलआईसी ने 4,427.5 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 4,18,525.10 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 59,901.07 करोड़ रुपये गिरकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर आ गया.
यह भी पढ़ें:
FPI निवेशकों की निकासी से बाजार में गिरावट जारी, अब तक 46,000 करोड़ रुपये निकाले