साल के आखिरी हफ्ते में सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, RIL से आगे नहीं निकली TCS
Sensex Top 10 Companies: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 परसेंट चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 225.9 अंक या 0.95 परसेंट का फायदा रहा.
Sensex Top 10 Companies: भारतीय शेयर बाजार में अभी दो कारोबारी दिन बचे हैं लेकिन साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में इसमें अच्छा ही नतीजा देखने को मिला है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर सबसे ऊपरी स्थान यानी नंबर 1 पर काबिज है. सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में पिछले हफ्ते 86,847.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.
सेंसेक्स की टॉप की 10 कंपनियों की लिस्ट जानें
सेंसेक्स की टॉप की 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर रहा.
किन कंपनियों को फायदा-किनको नुकसान
बीते हफ्ते में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी हुई, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हैसियत घट गई.
रिलायंस और एचडीएफसी बैंक को मिला सबसे ज्यादा फायदा
बीते हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के वैल्यूएशन में 20,230.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 16,52,235.07 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,235.95 करोड़ रुपये बढ़कर 13,74,945.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
आईटीसी का मार्केट कैप 17,933.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,185.81 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का 15,254.01 करोड़ रुपये बढ़कर 9,22,703.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 11,948.24 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,735.22 करोड़ रुपये हो गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,245.29 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,49,863.10 करोड़ रुपये रहा.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट
इस रुख के उलट एसबीआई का एम कैप 11,557.39 करोड़ रुपये घटकर 7,13,567.99 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी की बाजार हैसियत में 8,412.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,61,406.80 करोड़ रुपये पर आ गई. इन्फोसिस का मार्केट कैप 2283.75 करोड़ रुपये घटकर 7,95,803.15 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 36.18 करोड़ रुपये घटकर 15,08,000.79 करोड़ रुपये रह गई.
सेंसेक्स और निफ्टी की कैसी रही चाल
बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 परसेंट चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 225.9 अंक या 0.95 परसेंट का फायदा रहा.
ये भी पढ़ें
SWP: सिस्टमेटिक विड्रॉअल प्लान आपको देगा मंथली पेंशन सा मजा, लेकिन रिटायरमेंट से पहले यह जान लें