Stock Market: सेंसेक्स 787 अंक या 2% की भारी गिरावट के साथ बंद, निफ्टी भी 229 पॉइंट टूटा
ईरान द्वारा अपने प्रमुख सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और आखिरकार सेंसेक्स 787 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ.
मुंबई: दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 782.26 अंक यानी 1.89 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 40,682.35 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 229.20 अंक यानी 1.87 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 11.997.45 पर कारोबार कर रहा था.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 450 अंक की गिरावट दर्ज की गई. कारोबारियों के अनुसार पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के चलते बाजार दबाव में हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 449.67 अंकों की गिरावट के साथ 41,014.94 पर था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 144.45 अंकों की गिरावट के साथ 12,082.20 पर आ गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.91 प्रतिशत गिरावट एसबीआई में देखने को मिली. इसके अलावा एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में गिरावट देखने को मिली.
हालांकि, टाइटन, टीसीएस, एचसीएस टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में तेजी देखने को मिली. कारोबारियों के मुताबिक ईरान द्वारा अपने प्रमुख सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की आशंका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी के चलते एशियाई बाजार दबाव में खुले, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला.
14 नवंबर के बाद सबसे निचले स्तर पर रुपया
रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की कमजोरी के साथ 72.01 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे कमजोर होकर 71.80 के स्तर पर बंद हुआ था. रुपया आज 14 नवंबर के बाद के निचले स्तर पर खुला है.
कोटा: जे के लोन अस्पताल में मौत का आंकड़ा 110 पहुंचा, पीडियाट्रिक विभाग के HOD बदले गए