नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 59,259.58 करोड़ रुपये की गिरावट आई. हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक घटा. इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण भी नीचे आया.


इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई.


बीते सप्ताह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,320.54 करोड़ रुपये घटकर 4,93,007.39 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,611.6 करोड़ रुपये घटकर 5,81,900.65 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 10,205.11 करोड़ रुपये घटकर 2,53,002.13 करोड़ रुपये रह गया.


रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 9,027.32 करोड़ रुपये घटकर 15,58,987.77 करोड़ रुपये रह गई. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,144.93 करोड़ रुपये घटकर 3,09,076.75 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी का मूल्यांकन 5,783.23 करोड़ रुपये घटकर 2,20,500.76 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 166.85 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,55,082.88 करोड़ रुपये रह गया.


टीसीएस, इन्फोसिस और एयरटेल का मार्केट कैप बढ़ा
वहीं, दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 28,912.12 करोड़ रुपये बढ़कर 9,19,615.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बन गई.


इन्फोसिस की बाजार हैसियत 24,342.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,025.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,755.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,977.53 करोड़ रुपये रहा.


शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 8.73 अंक या 0.02 प्रतिशत नीचे आया.


यह भी पढ़ें-


भारत को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में लंबे समय तक निवेश जारी रखना चाहिए: WEF अध्यक्ष


कंपनियों के एफडी दे रहे हैं 10 फीसदी तक ब्याज, क्या आपको निवेश करना चाहिए?