Bank Holidays in September 2020: मंगलवार से नए महीने यानी सितंबर की शुरुआत हो रही है. अगर आपको अगले महीने बैंक में काम है तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए कि इस महीने में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे. इससे आपको बैंक के काम समाप्त करने में आसानी होगी. सितंबर के महीनों में ज्यादा सार्वजनिक अकाश नहीं हैं, लेकिन कुछ हिस्सों में अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे.
सितंबर में ज्यादा त्योहार भी नहीं हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार कुछ शहरों में की छुट्टियों के चलते सितंबर में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इनमें से कुछ त्योहारों को केवल विशेष राज्य ही सेलिब्रेट करते हैं.
सितंबर में Bank Holiday
इस महीने कोई ऐसी गेजेटेड छुट्टी या त्योहार नहीं है जिसके कारण पूरे देश में छुट्टी हो. हालांकि मुख्य रूप से 3 त्योहार- श्री नारायण गुरु जयंती, महालय अमावस्या और श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- के मौकों पर एक से अधिक स्थान या राज्यों में छुट्टी रहेंगी.
- 2 सितंबर- श्री नारायण गुरु जयंती. कोच्चि, गंगटोक और तिरुवनंतपुरम में बैंकों का अवकाश.
- 17 सितंबर- महालय अमावस्या. अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंक बंद. वहीं कई राज्यों में विश्वकर्मा दिवस के कारण अवकाश रहेगा.
- 21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस. कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी.
इनके अलावा भी कुछ ऐसे त्योहार हैं, जिनके कारण अलग-अलग क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे.
- 1 सितंबर- सिक्किम में जात्रा और केरल में तीसरे ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 23 सितंबर- हरियाणा हीरोज शहादत दिवस. हरियाणा में बैंकों में बंद.
- 28 सितंबर - सरदार भगत सिंह जयंती. पंजाब में कई बैंकों में अवकाश.
इनके अलावा हर महीने आने वाले दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को होने वाले साप्ताहिक अवकाश के कारण भी बैंक बंद रहेंगे. इस महीने 6, 13, 20 और 27 सितंबर को रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 12 और 26 सितंबर को क्रमशः दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण भी देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें
सरनेम के दम पर 25 साल तक इंडस्ट्री में नहीं टिके रह सकते: बॉबी देओल