Zomato Share Price : अब Sequoia Capital ने Zomato के बेचे शेयर, 4.4 फीसदी रह गई हिस्सेदारी
Zomato के Sequoia Capital ने 27 जून से 25 अगस्त के बीच में 2.12 करोड़ शेयर बेचे हैं. Sequoia ने सितंबर से अक्टूबर 2021 के बीच जोमैटो के करीब 6.67 करोड़ शेयर बेचे थे.
Sequoia Capital Reduce Zomato Share Price : वेंचर कैपिटल फर्म Sequoia Capital ने आनलाइन फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर बेच दिए हैं. बीएसई एक्सचेंज (BSE Exchange) के अनुसार Uber के बाद Sequoia Capital ने जोमैटो में अपनी 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी यानि 2.12 करोड़ शेयर बेचे गए हैं.
जोमैटो के शेयर बेचे
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार Sequoia Capital ने 27 जून 2022 से 25 अगस्त 2022 के बीच में जोमैटो के 2.12 करोड़ शेयर बेचे हैं, जबकि इससे पहले 6 सितंबर 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच Sequoia Capital ने जोमैटो के करीब 6.67 करोड़ शेयर बेचे थे.
शेयर में आई गिरावट
Sequoia Capital द्वारा हिस्सेदारी बेचे जाने के बाद जोमैटो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई हैं. जोमैटो के शेयर की कीमत 0.81 की गिरवट के बाद ₹62 हो गई है.
उबर ने भी बेचे थे शेयर
हाल ही में टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने जोमैटो (Zomato) के शेयर बेचे थे. SCI Growth Investments II ने भी 27 जून से 25 अगस्त, 2022 के बीच जोमैटो के अपने अधिकार के 8.34 करोड़ शेयर बेच दिये है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जोमैटो में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों ने अपने शेयर को खुले बाजार में बेचा है. उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी. है. उबर ने जोमैटो में यह हिस्सेदारी 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 390 मिलियन डॉलर में बेची.
इन कंपनियों ने ख़रीदे शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयर कुछ कंपनियों ने मिलकर खरीद लिए हैं. आपको बता दे कि ये शेयर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट (Share Global Investments) और वेंचर कैपिटल फर्म Keysquare Capital, जेम्स स्ट्रीट, टेम्पलटन ग्लोबल, FMR और मिरे एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स ने खरीदे थे.
ये भी पढ़ें