नई दिल्लीः ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. ये अच्छी खबर ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर रेल यात्रा करने वालों के लिए है. ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज से छूट अब सितंबर तक बढ़ा दी गई है. जैसा कि आप जानते हैं कि जीएसटी आने के बाद सर्विस टैक्स तो खत्म हो चुका है पर आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने पर जो सर्विस चार्ज लगता था वो आपको देना होता था.


जानें कितने बचेंगे पैसे?
आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर 20-40 रुपये प्रति टिकट सर्विस चार्ज लगता था. यानी आपके लिए हर टिकट पर 40 रुपये तक की बचत हो पाएगी. इस फैसले के बाद आईआरसीटीसी को 500 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. आपको सितंबर तक ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज से छूट मिली है. सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय ने फाइनेंस मिनिस्ट्री से इस 500 करोड़ रुपये का रीइंबर्समेंट करने केलिए पत्र लिखा है.


कब हटाया था सर्विस चार्ज
नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नवंबर 2016 से मार्च 2017 तक सर्विस चार्ज हटाया था. इसके बाद इसे 30 जून 2017 तक के लिए बढ़ाया गया और अब नए फैसले में केंद्र ने रेल यात्रियों को राहत देते हुए इसे सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक सरकार ने यात्रियों की सुविधा और डिजिटल ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने के लिए इस छूट को जारी रखने का ऐलान किया है.


अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है और अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो ही आपको ये फायदा मिल पाएगा, रेल काउंटर से टिकट बुक कराने पर आपको ये छूट नहीं मिलेगी.


जीएसटी Effect से महंगा होगा रेल सफर: एसी, First Class टिकट के बढ़ेंगे दाम

बैंक, डाकघर 20 जुलाई तक RBI में जमा कराएं 500-1000 के पुराने नोट: सरकार

GST IMPACT: यहां पढ़ें-कहां महंगी और कहां सस्ती हुई LPG?

जानें, GST के बाद सिनेमा टिकट, गाड़ियों और बैंकिंग सेवाओं पर क्या असर पड़ा है?

GST को लेकर सात बड़ी अफवाहों की सच्चाई

यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन के जरिए 2016-17 में रेलवे ने कमाए 14.07 अरब रुपये