नई दिल्ली: सेवा निर्यात फरवरी 2017 में एक साल पहले की तुलना में 5.9 फीसदी बढ़कर 13.06 अरब डॉलर रहा. 2016 के इसी महीने में यह 12.33 अरब डॉलर था.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इसी दौरान सेवा आयात हल्की बढ़त के साथ 7.24 अरब डॉलर रहा. फरवरी 2016 में 7.19 अरब डॉलर मूल्य की सेवाओं का आयात हुआ था. सेवा निर्यात जनवरी 2017 में 13.57 अरब और आयात 8.41 अरब डॉलर था. देश के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान करीब 55 फीसदी है.
रिजर्व बैंक यह आंकड़ा 45 दिन के अंतराल पर जारी करता है. ये तजा आंकड़े अस्थायी हैं. तिमाही आधार पर भुगतान संतुलन का आंकड़ा आने के साथ इसमें संशोधन किया जाता है.