Service PMI: भारत की सर्विस सेक्टर ग्रोथ में शानदार तेजी, 11 साल के उच्च स्तर पर आई
Service Sector PMI: सेवा क्षेत्र में लगातार 11वें महीने में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई और फरवरी 2011 के बाद से सेवाओं की मांग में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला है.
Service Sector PMI: भारत की सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अप्रैल 2011 से अपने उच्चतम स्तर पर हैं. एक मासिक सर्वेक्षण में बताया गया कि लागत बढ़ने के बावजूद मांग दशाओं में सुधार के चलते यह सुधार हुआ. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मई में 58.9 से बढ़कर जून में 59.2 हो गया. यह अप्रैल 2011 के बाद का उच्चतम स्तर है.
सर्विस सेक्टर में लगातार 11वें महीने उत्पादन में बढ़ोतरी
सेवा क्षेत्र में लगातार 11वें महीने में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में संयुक्त निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि फरवरी 2011 के बाद से सेवाओं की मांग में सबसे ज्यादा सुधार देखने को मिला और आर्थिक गतिविधियों में विस्तार से इसे मजबूती मिली. उन्होंने कहा कि अगले महीने भी गतिविधियों में महत्वपूर्ण वृद्धि का अनुमान है.
मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स में आई थी गिरावट
1 जुलाई को आए मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स (PMI) के आंकड़े में विनिर्माण गतिविधियां जून महीने में धीमी रही हैं. जून महीने में यह गिरकर 53.9 हो गया है. वहीं इससे पिछले महीने यानी मई में यह इंडेक्स 54.6 था. ये आंकड़ा एसएंडपी ग्लोबल इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जारी किया गया था.
क्या है सर्विस PMI का अर्थ
खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से अधिक अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से नीचे अंक संकुचन को दर्शाता है. देश में कारोबारी गतिविधियों में तेजी आने और उससे रोजगार में नए सिरे से इजाफा होने से सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में सुधार आया है.
ये भी पढ़ें
Rupee Vs Dollar: रुपये में कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 79.04 पर आया