Bank Work: इस महीने आपको बैंकिंग से जुड़े कई काम पूरे करने हैं. आपको ये जरूरी काम 30 सितंबर तक पूरे करने होंगे. अगर आप इन्हें करने में चूकते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं वे काम कौन से हैं:-
इन बैंकों की चेक बुक 1 अक्टूबर से हो जाएगी बंद
PNB ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि, "1 अक्टूबर 2021 से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की पुरानी चेक बुक बंद हो जाएंगी. कृपया OBC और UBI की पुरानी चेक बुक को पंजाब नेशनल की नई चेक बुक से बदल लें. यह चेकबुक PNB के अपडेटेड IFSC कोड और MIRC के साथ आएगी."
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि नई चेकबुक के लिए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन से अप्लाई किया जा सकता है.
SBI की वीकेयर स्कीम
SBI ने सीनियर सिटिजंस के लिए नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम है- SBI वीकेयर. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिल रहा है. 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि की FD पर आम FD से 0.8% ब्याज अधिक मिलेगा, इसमें अतिरिक्त 0.3% भी शामिल है. इसका मतलब है कि इस योजना के तहत 5 साल के लिए निवेश करने पर 6.2% ब्याज मिलेगा.
डीमैट खाते की KYC
- सेबी (SEBI) ने नया ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खुलवाने के नियमों में बदलाव किए हैं.
- इसके अनुसार डीमैट अकाउंट की 30 सितंबर तक KYC करनी होगी. KYC नहीं होने पर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
बैंक खाते में सही मोबाइल नंबर अपडेट कराना
- ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम 1 अक्टूबर से लागू होने वाला है.
- ऑटो डेबिट का मतलब है कि आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग में बिजली, LIC या अन्य किसी खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो एक निश्चित तारीख को पैसा खाते से अपने आप कट जाएगा.
- हालांकि अब अगर आप इस सुविधा का लाभ आगे भी लेना चाहते हैं तो आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है.
- अगर आपका एक्टिव मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो 30 सितंबर तक इसे जरूर करवा लें.
- नई व्यवस्था के तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट से 5 दिन पहले ग्राहक के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजना होगा. 5000 से ज्यादा के पेमेंट पर OTP जरूरी किया गया है. नोटिफिकेशन पर ग्राहक की मंजूरी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: